◼️समारोह में 50 से अधिक स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षक व बच्चे पहुंचे 

◼️नई शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2020 में शामिल विषयों और वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता पर हुई चर्चा 



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गुरुकुल द स्कूल में नई शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा.2020 में शामिल विषयों और वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता के संबंध में विस्तृृत परिचर्चा हेतु ष्थिंक सीरीज़ष् सत्र के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 50 से अधिक स्कूलों के प्रिंसिपलों, शिक्षकों व बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि अनिता करवाल पूर्व सचिव स्कूली शिक्षा एवं साहित्य विभागए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, रजनीश कुमार निदेशक क्षमता निर्माण एवं वित्त राष्ट्रीय ई.गवर्नेंस प्रभाग, डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, राशि शर्मा निदेशक समग्र शिक्षा निपुण भारत स्कूली शिक्षा एवं साहित्य विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, रत्नेश कुमार झा सीईओ एशिया प्रशांत द बर्लिंगटन ग्रुप ऑफ कंपनीज ने नई शिक्षा नीति सम्बंधी जानकारी दी और वर्तमान समय में उसके महत्व के बो में बताया। 

थिंक सीरीज़ समारोह में  अनिता करवाल, रजनीश कुमार एवं राशि शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ष्पावर ऑफ़ क्युरियोसिटीष् का विमोचन भी किया गया। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स ने बताया कि इस सीरीज़ का उद्देश्य नवीन शिक्षा नीति किस प्रकार से नई पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु उपयोगी है, इस विषय पर नीति निर्माताओं, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करना था ताकि वे इस विषय पर विस्तृत परिचर्चा कर सके। अनिता करवाल ने समारोह में नई शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2020 के महत्त्व पर प्रकाश डाला। छात्रों की शंकाओं का समाधान किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने सभी का स्वागत किया।
Previous Post Next Post