सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- पटेलनगर स्थित शहर के एकमात्र गणेश मंदिर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर्व की धूम रही। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए शहर भर के श्रद्धालुओं की भीड लगी रही। सुबह से देर शाम तक पूजा-अर्चना का सिलसिला चला। प्रातः गणेश भगवान को स्नानादि के बाद मंदिर के पुजारी रामनरेश शुक्ला व संतोष शुक्ला ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई।
इस अवसर पर कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भगवान गणेश विघ्न हर्ता हैं। उनकी पूजा-अर्चना से जहां सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं, वहीं हर मनोकामना पूर्ण होती है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। उनकी पूजा-अर्चना के बिना कोई भी कार्य शुभ नहीं होता है। मंदिर में सुबह से दोपहर तक संकीर्तन का आयोजन भी हुआ जिसमें भव्य झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद शर्मा ने बताया कि आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यजमान अतुल गुप्ता के अलावा मंदिर के मंत्री एस के शर्मा, कोषाध्यक्ष कालीचरण गुप्ता, यजमान अतुल गुप्ता, महिम गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।