सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर टी 20 नाइट लीग शुरू हो गई। लीग का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व विजय ट्रॉफी प्लेयर गौरव त्यागी ने किया। लीग का पहला मैच यंग इलेविन क्लब व कटप्पा वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें कटप्पा वारियर्स को 6 विकेट से जीत मिली। मैच में यंग इलेविन क्लब का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 18 ओवर में 122 रन बनाकर आउट हो गई।
ऋषभ जैन ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। सागर सिंह चंद्रवंशी ने 29 व कासिम खान ने 20 रन का योगदान दिया। दिलशाद सिददीकी ने 3, आबिद मलिक बाबू व इरफान अंसारी को 2-2 विकेट मिले। कटप्पा वारियर्स ने 13.4 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बनाकर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 6 विकेट से जीत लिया। आबिद मलिक बाबू ने नाबाद 42 रन बनाए। शाहरूख ने 31 व फुरकान ने 22 रन का योगदान दिया। अनुभव ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लीग के आयोजक सचिन सारस्वत द्वारा गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले आबिद मलिक बाबू को दिया।