◼️सफाई निरीक्षक को रोजाना सफाई करवाने के दिये निर्देश
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- महानगर के वार्ड 22 व 39 के बाहर लगे गंदगी के अंबार की ओर नगर निगम की आंखें ज्ञापन देने के बाद खुली हैं। गाजियाबाद नगर निगम की मेयर ने सफाई निरीक्षक को तत्काल गंदगी साफ करवाने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि पिछले काफी समय से गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 22 व 39 के गुलमोहर एनक्लेव के बाहर कूड़े का ढेर लगा रहता था। जिसके कारण लगातार दुर्गंध व घातक बीमारियों का खतरा स्थानीय निवासियों के लिए बढ़ रहा था।
बुधवार को गुलमोहर एन्क्लेव के दर्जनों लोग आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी के नेतृत्व में मेयर सुनीता दयाल से मिले और समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन का तत्काल संज्ञान लेते हुए मेयर सुनीता दयाल ने सफाई निरीक्षक को बुलाकर तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मेयर ने प्रतिदिन मौके पर सफाई करवाने के निर्देश भी दिए हैं।