सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- तुराबनगर स्थित बसंती देवी रघुनाथ मंदिर में हर बार की तरह इस वर्ष भी राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। 23 सितंबर को संकीर्तन कर राधा नाम की महिमा का गुणगान किया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी हरीश नारायण शुक्ला ने बताया कि कृपा मयी श्री जी यानि राधा रानी की महिमा अपरम्पार है। उनकी महिमा पाने के लिए देवी-देवता तक तरसते हैं। राधा रानी ही इस जगत की आधार हैं। उनका एक बार नाम लेने भर से ही तन मन पावन और पवित्र हो जाता है। 

द्वापर युग में भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधा रानी भगवान कृष्ण की शक्ति के रूप में अवतरित हुई थीं। जो भी राधा की पूजा करते हैं, उनके घर पर लक्ष्मी देवी की कृपा सदैव बनी रहती है। इस बार राधा अष्टमी शनिवार 23 सितंबर को है और उस दिन मंदिर में प्रातः राधा रानी की विशेष पूाज-अर्चना होगी और उनका भव्य श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर में संकीर्तन होगा। आरती के बाद प्रसाद का वितरण होगा।
Previous Post Next Post