◼️गुलमोहर एनक्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में मनाया जाएगा जन्मोत्सव
◼️टी-सीरीज कलाकार राजू हंस द्वारा कान्हा के मधुर भजनों के द्वारा गुणगान किया जाएगा
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव के श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में 7 सितंबर दिन गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी श्री शिव बालाजी धाम न्यास ट्रस्ट के संस्थापक मनवीर चौधरी ने दी। गुरुवार की शाम 7 बजे से भजन संध्या और सुंदर झांकियों के साथ श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
टी-सीरीज कलाकार राजू हंस द्वारा कान्हा के मधुर भजनों के द्वारा गुणगान किया जाएगा और सुंदर सुंदर झांकियों की प्रस्तुति भी की जाएगी। कार्यक्रम की समाप्ति पर रात 12 बजे लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करवाकर भोग लगाया जाएगा और उसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री शिव बालाजी मंदिर धाम न्यास ट्रस्ट व गुलमोहर एन्क्लेव निवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।