◼️हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए किया धरना प्रदर्शन 



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में अधिवक्ता से हुए दुर्व्यवहार के फल स्वरुप शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के अधिवक्ताओं ने एक लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम प्रेषित किया। विदित हो कि 29 अगस्त को जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हापुड़ में अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण धरने में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ जबरदस्त लाठी चार्ज किया गया व न्यायालय परिसर के घुसकर अधिवक्ताओ के चेंबरों में अधिवक्ताओं को बेदर्दी से पीटा गया। 

प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने के कारण उपरोक्त घटना का जिला बार एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) हरिद्वार उत्तराखंड पुरजोर विरोध करती है, तथा पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए उक्त कृत्य की  निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन किया जाए तथा चोटिल अधिवक्तागणों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। 

विरोध प्रदर्शन के इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली, सचिव अनुराग चौधरी, उपाध्यक्ष विपिन चंद्र द्विवेदी लोकेश दक्ष, सतीश दत्त शर्मा, राकेश कुमार सिंह, राजकुमार चौहान, उत्तराखंड बार काउंसिल उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, नरेंद्र चौहान, बलबीर सिंह, विजय शर्मा, विपिन गोयल, पंकज शर्मा, सुशील कुमार, प्रदीप जगता, सचिन बेदी, संदीप सतपुरिया, अनिरूद्ध शर्मा, नीरज कुमार (वीर), कुलदीप ठाकुर, अभिषेक भारद्वाज, जिशांत कुमार, नितिन कश्यप आदि अनेकों अधिवक्तगण मौजूद रहे।
Previous Post Next Post