रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हिमाललीय यूनिवर्सिटी फतेहपुर टांडा देहरादून के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने किया। नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से नाटक का प्रदर्शन किया।
    
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप चंदोला, डॉक्टर उत्तम सिंह खरोला, डॉ रोहित उपाध्याय, डॉक्टर विकास घिल्डियाल, डॉक्टर अजय नैथानी, संतोष देवी, प्रमिला रावत, नीरज कुमार गुप्ता, विनोद यादव, अंशुमन मखलोगा, पवन कनौजिया, वासुदेव, रीता रतूड़ी, नमिता नेगी, सुनीता पेटवाल, धीरज पाल, आशुतोष, अंकित कुमार, प्रवेश रतूड़ी, माधव कोठारी के साथ ही चिकित्सालय में उपस्थित मरीज एवं उनके तिमारदार थे। 
     
नुक्कड़ नाटक का आयोजन रशमी व्यास सहायक प्रोफेसर के नेतृत्व में काजल, मुस्कान, दीक्षा, विजय, रितिक, उज्जवल, आयुषी, प्रियंका, योगेश, करण, गुड्डू, भारती, मनीष, आंचल, संजना एवं सौरभ ने किया। सीएमएस डॉक्टर प्रदीप कुमार चंदोला ने सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Previous Post Next Post