रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- भगवा रक्षक युवा वाहिनी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अशीष शर्मा ने कहा की उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान से सौ करोड़ सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। इस लिए उन्हे सार्वजनिक रूप से सभी सनातनियों माफी मांगनी चाहिए। सनातन धर्म हजारों वर्ष पुराना धर्म है और इसको कोई नही मिटा सकता। इतिहास गवाह है की ऐसे सपने जिसने भी देखे वह खुद ही मिट गया है।
सनातन धर्म ऐसा धर्म है जो सबको मिलाने वाला नाकी मिटाने वाला है ये सबको अपने में समाहित करने वाला है और दूसरे धर्मो का सम्मान करने वाला है। सनातन धर्म से पुराना कोई धर्म नही है। सभी इसी की शाखाएं है जो अपने अपने मान्यताओं और रीत रिवाजों के हिसाब से बनते रहे है।
जब तक ये पृथ्वी ये धारा है सनातन धर्म को न कोई मिटाने वाला है न भविष्य में कोई होगा। पूरी भगवा रक्षक युवा वाहिनी उदयनिधि स्टालिन से मांग करती है की वह सभी सनातनियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।