◼️कैंप का आयोजन श्री वीर दिगंबर जैन मंदिर संजयनगर में हुआ



सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- श्री वर्धमान धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा जैन मिलन सिद्धार्थ के साथ रविवार को निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के सहयोग से संजयनगर स्थित श्री वीर दिगंबर जैन मंदिर में किया गया। कैंप में संजयनगर के अलावा राजनगर, रईसपुर, गोविंदपुरम आदि से 200 से अधिक लोग पहुंचे और कैंप का लाभ उठाया। हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग आदि के विशेषज्ञों के साथ होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भी लोगों की निशुलक जांच की। होम्योपैथिक चिकित्सकों ने दवाईयां भी निशुल्क दीं। 

ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर रेंडम, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, हड्डियों में कैल्शियम की जांच के अलावा  एक्स.रे भी निशुल्क किया गया। श्री वर्धमान धर्मार्थ चिकित्सालय के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल जैन व श्री वीर दिगंबर जैन मंदिर संजयनगर के कोषाध्यक्ष प्रद्युम्मन जैन ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, इसके लिए आगे भी निशुलक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। औषधालय के कोषाध्यक्ष अरूण जैन व मंत्री चिराग जैन आदि ने भी कैंप में सहयोग दिया।
Previous Post Next Post