जन्माष्टमी पर्व पर भगवान के दर्शन के लिए शहर भर से श्रद्धालु आए
सिटी न्यूज़ हिंदी......
गाजियाबाद :- हापुड रोड स्थित श्री ठाकुर द्वारा मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में लड्डू गोपाल चांदी से बने झूले में झूला झूले। मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना करने के लिए जन्माष्टमी पर्व पर लोगों की भीड लगी रही। मंदिर के प्रधान ज्ञान प्रकाश गोयल व महामंत्री दिनेश कुमार गोयल ने बताया कि भगवान के दर्शन के लिए शहर भर से श्रद्धालु आए।
श्रद्धालुओं में भगवान को चांदी के झूले में झूला झूलाने की हौड लगी रही। भगवान पर अनेक प्रकार के सुगंधित फूलों की वर्षा भी की गई। भगवान के जन्म लेने पर मंदिर के घंटे-घडियाल बज उइे। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में 12 सितंबर को भगवान की छठी भी धूमधाम से मनाई जाएगी। नरेश कुमार गर्ग, अनुराग गोयल, अश्वनी मित्तल, विभोर गोयल, प्रदीप गर्ग, अजय गोयल, अशोक गोयल, अरिल आदि भी मौजूद रहे।