रिपोर्ट :- विकास शर्मा
प्रभारी हरिद्वार
हरिद्वार :- हरिद्वार की उपनगरी कनखल सन्यास मार्ग स्थित श्री योग अभ्यास आश्रम में 15 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलने वाले योग शिविर में सुबह और शाम को अनुभवी योगाचार्य द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कनखल स्थित श्री योग अभ्यास मिशन की प्रमुख योगाचार्य डॉ दमयंती ने जानकारी देते हुए बताया श्री राम मुलख दरबार के प्रेरणा स्रोत योगेश्वर श्री रामलालजी, महाप्रभु मुल्कराज जी, सद्गुरु देवी दयाल जी के आशीर्वाद से श्री योग अभ्यास आश्रम सन्यास मार्ग कनखल में प्रातः 7 से 8 तथा सायं 4 से 5 निशुल्क दिनांक 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 15 दिवसीय अनुभवी योगाचार्य द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ब्लड प्रेशर, साइटिका, शुगर, घुटने के दर्द तथा पेट और नेत्र संबंधी विकारों और उनके निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। योग द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली बीमारियों के प्रति किस प्रकार से योग विधि अपना कर अपने तन और मन को स्वस्थ किया जा सकता है।
शिविर के माध्यम से संपूर्ण जानकारी और योग प्रशिक्षण द्वारा कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आज योग हमारे देश मे प्रत्येक वर्ग के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आज देश ही नहीं वरन विदेशों में भी योग की मेहता को जाना और पहचाना जा रहा है। हमारे देश में 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतवर्ष में योग साधना को एक शिक्षा के रूप में युवा वर्ग द्वारा अपनाया जा रहा है। भारत के ऋषि एवं मुनियों द्वारा दी गई इस अमूल्य साधना को अपनाकर आज संसार लाभान्वित हो रहा है।