रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित 25वॉ ब्राह्मण युवक- युवती परिचय सम्मलेन संपन्न हुआ। दो दिनों में लगभग 600 युवक-युवतियों का परिचय कराया गया, परिचय कराने की बाद टेबल अलॉट की गयी, वहा पर आपस मे विचार विमर्श किया। उनका आयोजन समिति की सदस्याओं ने पूर्ण सहयोग किया।
समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित गोपाल दत्त शर्मा, विशिष्ट अतिथि पंडित पीताम्बर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित जयनंद शर्मा जिलाध्यक्ष द्वारा की गयी। समापन कार्यक्रम मे पंडित सुभाष शर्मा महानगर अध्यक्ष ने सभी उपस्थित अतिथियों का सम्बोधन द्वारा स्वागत किया। विभिन्न पत्रकारों का कार्यक्रम के प्रचार मे सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया।
साथ ही आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया
अखिल भारतीय अध्यक्ष पंडित गोपाल दत्त शर्मा ने कहा की पूरे भारत मे बहुत से परिचय सम्मलेन होते है परन्तु गाज़ियाबाद मे बहुत बड़ी संख्या मे पंजीकरण होते है, गाजियाबाद की आयोजन समिति बहुत अतुलनीय कार्य कर रही है।