रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5146वी जयंती का उत्सव वैश्य परिवार मिलन समारोह के रूप में यूनिनव हाईट्स सोसाइटी क्लब में आयोजित हुआ। समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सेवा कार्यों के लिये सम्मानित रेडक्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामई उपस्थिति रही। इस अवसर पर सुभाष गुप्ता द्वारा प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करते हुए कहा कि समाज को सदैव एक दूसरे के दुःख दर्द में निस्वार्थ भाव से साथ देते हुए कदम मिलाना चाहिये यही हमारे अग्रजुल प्रवर्तक का हमारे लिए संदेश और आशीर्वाद है। स्वेच्छा से जन जन की सेवा, समाज के असहाय वर्ग हेतु रोज़गार के प्रशिक्षण, युवा वर्ग को पारिवारिक संस्कार प्रदान कर हम समाज को उन्नति के उच्च शिखर पर ले जा सकते है जिसने जिसमें परिवार की मातृशक्ति की विशेष भूमिका है, यही हमारे अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन जी का आज की पीढ़ी के लिए संदेश है। 

वैश्य मिलन समारोह में बच्चों और परिवार की महिलाओं द्वारा बहुत ही सुंदर रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसे वहाँ उपस्थित प्रबुद्ध वैश्य वर्ग ने तालीयो के द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर बहुत सुंदर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया । भजन गायकों की अद्भुत प्रस्तुति से उपस्थित सभी श्रोतागण भावविभोर हो गये। प्रदीप गर्ग द्वारा मंच संचालन करते हुए आये हुए वैश्य परिवार के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सुभाष गुप्ता को एक शॉल व माला पहनाकर एवम् एक प्रतीक चिन्ह भेंट् कर उनका ज़ोरदार अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजीव कुमार सिंहल, महामंत्री अम्बुज रस्तोगी , कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल, ललित गोयल, अमित सिंहल, प्रदीप गर्ग, राजीव सिंहल, दिनेश गुप्ता, शरद गुप्ता, अम्बुज रस्तोगी, पवन बंसल, अतुल गुप्ता, विजय माहेश्वरी, चित्रा अग्रवाल, रविकान्त गुप्ता, एस के अग्रवाल, आदि का विशेष सहयोग रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ईशान, पारी, यशिका, रक्षित, भव्या, नव्या, ऐनी, संस्कृति, यश, समृद्धि, पीरीशा, वारी, कीर्ति, सोनम, वेनी, काजल, दीप्ति, मनीषा, रुचि, नेहा आदि द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम उपरांत सभी सदस्य वैश्य परिवारों ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया ।
Previous Post Next Post