सिटी न्यूज़ हिंदी.....✍🏻

आगरा :- जनपद में पीआरडी जवानों की मुसीबत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस महंगाई के दौर में पीआरडी जवानों को मात्र 395 रु प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक भत्ता दिया जाता है जो की एक मजदूर के मजदूरी के बराबर भी नहीं है और जिसके बदले पुलिस थानों, ट्रैफिक, प्रशासन, सरकारी विभागों में पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर पुलिस के समान कार्य करते हैं तथा हाल ही में एक मुसीबत और खड़ी हो गई है यह है कि 1 अक्टूबर 2023 को महानिदेशालय पीआरडी लखनऊ से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ड्यूटी लगाई गई है जिसमें जवानों की ड्यूटी लगभग 100 किलोमीटर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूरी पर लगा दी गई है जिससे जवानों को ड्यूटी करने में बड़ी कठिनाइयों का तथा आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा कुछ जवान तो ड्यूटी पर आमद कराने तक नहीं जा पाए हैं।

अतः मीडिया के माध्यम से मैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से अनुरोध करता हूं कि हमारे जवानों की समस्याओं तथा इस महंगाई के दौर को दृष्टिगत रखते हुए समान कार्य समान वेतन लागू करते हुए जवानों के पारिश्रमिक भत्ते में बढ़ोतरी कर जवानों को कम दूरी पर ड्यूटी उपलब्ध कराने की कृपा करें क्योंकि पीआरडी विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है, समस्त पीआरडी जवान आपके आजीवन आभारी रहेंगे। राजकुमार माहौर पीआरडी जवान, वरिष्ठ समाजसेवी
Previous Post Next Post