सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- कार्पीडियम बी आर शर्मा क्रिकेट कप में बुधवार को भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी व सहगल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। मैच में भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी 6 विकेट से विजयी रही। बुधवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए मैच में सहगल क्रिकेट क्लब ने टॉस पहले बल्लेबाजी की और 40 ओवर में 207 रन का स्कोर बनाया। विशाल चौधरी ने शानदार 54 रन की पारी खेली। वरुण सूद ने 36 रन का योगदान दिया।
लक्षय बिष्ट ने 31, योगेश बिष्ट ने 51 व ओमकार नामदेव ने 24 रन देकर 3-3 विकेट लिए। जवाब में भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी ने मैन ऑफ द मैच शुभम के 81 व अंकित प्रताप सिंह के 72 रन की मदद से 32 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सोमवार को खेले गए मैच में भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी 10 विकेट से विजयी रही थी।