सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- मैन ऑफ द मैच सी के यादव की घातक गेंदबाजी की मदद से भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी ने कारपेडिएम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी में आसान जीत दर्ज की। टीम ने गोल्डन होक्स क्लब को 9 विकेट से हरा दिया। गुरूवार को जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन हॉक्स 20 ओवर में 82 रन पर आउट हो गया।
सी के यादव ने 30 रन देकर 5 विकेट झटके। लक्ष्य बही व ओमकार नामदेव ने 2-2 विकेट लिए। भवानी यूथ क्रिकेट अकैडमी को जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पडी और उसने 6 ओवर में 1 विकेट पर ही 87 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। अंकित प्रताप सिंह ने 59 रन की पारी खेली।