रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार एस पी सिंह ने साहिबाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले रैपिड रेल के लोकार्पण को विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया है। श्री सिंह ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कल जनसभा को सम्बोधन में ग़ाज़ियाबाद और उत्तर प्रदेश को विकास की और नई योजनाएँ भी दे सकते हैं । विकास के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने ज़्यादा से ज़्यादा भारी संख्या में लोग जनसभा में पहुँचेंगे। श्री सिंह ने एक बयान में बताया कि गत नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने पूरे देश में विकास के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं।
ग़ाज़ियाबाद में भी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने दूरदर्शिता दिखाते हुए यहाँ सड़क व रेल व हवाई मार्ग के विकास से ग़ाज़ियाबाद को नई पहचान दी है। मेरठ एक्सप्रेस वे, हिन्डन एयरपोर्ट, धोबी घाट आर ओ बी, शहर तक मैट्रो रेल, ग़ाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण और अब प्रथम चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल का सफ़र क्षेत्रवासियों को राहत देने वाला है। श्री सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, जनरल वी के सिंह सहित नगर के सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।