रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा के अंतिम पड़ाव पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी की प्रेरणा से गाजियाबाद रेड क्रॉस इकाई के सभापति डॉ सुभाष गुप्ता के सानिध्य में नंदग्राम की मलिन बस्ती में जनमानस को सफाई का संदेश देते हुए नुक्कड़ सभा की तथा वहां के सफाई नायक बृजपाल व मनोज शालीन को स्थानीय पार्षद वीरेंद्र त्यागी, पूर्व पार्षद श्रीमती कृष्ण त्यागी, अनिल बहरानी, कुलवंत सिंह, प्रमोद ठेकेदार आदि की गरिमामयी उपस्थिति में पटका पहना कर व रेड क्रॉस का एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम के अंत में सभी सफाई कर्मचारी व उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही सभी महिला सफाई कर्मचारियों को सेनेटरी नैपकिन पैड भी वितरित किए। आज के दिन सेवा के दूसरे चरण में जिला एमएमजी अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रेडक्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, उपसभापति डॉ अनिल गर्ग, सचिव डॉ किरण गर्ग तथा जिला रक्त कोष में उपस्थित चिकित्सकों व सहयोगियों ने सभी रक्तदान वीरों का हौसला बढ़ाते हुए रेड क्रॉस रक्तदाता का प्रमाण पत्र वह एक-एक स्मृति चिन्ह देकर अलंकृत किया।
मानव का रक्त किसी मशीन में नहीं बनता l व्यक्ति का रक्त एक ऐसा मानव का अंश है जो चार व्यक्तियों की जान बचा सकता है। सभी निसंकोच आगे आए और इस पुण्य कार्य में हाथ बढ़ाकर देश को स्वस्थ और समर्थ बनाने में सहयोग करे।
आओ साथ चले