रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- रावण के दूत ने कल नगर भ्रमण कर रावण राज होने की बात नगर वासियों को बताइए थी। सोमवार की संध्या में ठाकुरद्वारा मंदिर से गणेश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 42 डोले, झांकी, बैंड बाजार में होते हुए रामलीला मैदान घंटाघर पहुंचे। बाजार में व्यापारियों एवं नगर वासियों ने फूल की वर्षा कर गणेश शोभायात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। रामलीला मैदान में कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार (वीरो), कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बे, उस्ताद अशोक गोयल ने विधिवत रूप से सुल्लामल रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गणेश पूजा कर लीला मंचन का शुभारंभ किया।
       
इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश, सुभाष गुप्ता, संजीव मित्तल,अनिल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, सुबोध गुप्ता, सुनील कुमार शीलो, दिनेश कुमार गोयल, सुभाष बजरंगी, राजीव शर्मा, नंद किशोर शर्मा, मीडिया प्रभारी श्रीकांत राही, पार्षद नीरज गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post