सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
आगरा :- आशा/आशा संगीनियों की पिछले कई महीनो से समस्याएं चल रही हैं जिनको लेकर आशा/आशा संगिनी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष पप्पी धनगर ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ लगातार चल रही समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को निम्न प्रकार से अवगत कराया जो है :- मुख्यमंत्री द्वारा बढाये गए ₹1500 एवं छोटे-छोटे मदों का भुगतान तथा हेल्थ वैलनेस सेंटर का भुगतान नहीं हुआ है एवं आशा/ संगिनी कार्यत्रियों के स्वास्थ्य कल्याण हेतु आयुष्मान कार्ड जारी करने की समस्याओं को बताया और आशा एवं संगिनी कार्यत्रियों को रात्रि के समय सुविधा युक्त रूम की व्यवस्था दी जाए।
आशा द्वारा वाउचर जमा करने पर बीसीपीएम द्वारा रिसीविंग नहीं दी जा रही है उपरोक्त समस्याओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है यदि सीएमओ द्वारा समाधान नहीं किया गया तो जिले भर की आशा एवं आशा संगिनी सड़कों पर उतरने का काम करेंगे इस दौरान किसी भी कार्यकत्री के साथ अप्रिय घटना घटित होती है तो विभाग जिम्मेदार होगा। प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती सुशीला, लता, सोनम, मीरा, विमलेश, सीमा, नीलम, अनीता, डिंपल, आदि कार्यकत्री मुख्य रूप से मौजूद रही।