◼️अगर योगी अपने बाप से पैदा है तो दारुल उलूम देवबंद और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर ऐसी कार्यवाही करके दिखाए-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी

◼️कल से हिन्दुओ की पीड़ा को एक एक हिन्दू तक पहुँचाने के लिये पदयात्रा शुरू करेंगे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- आज पिंकी चौधरी के समर्थन में शिवशक्ति धाम डासना से गाज़ियाबाद जिला मुख्यालय पर जा रहे शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज पर पुलिस का कहर टूटा।आज पुलिस पूरी तैयारी के साथ शिवशक्ति धाम डासना आई थी। पुलिस के मूड को भांप कर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अपने सारे शिष्यों के लाइसेंसी हथियार उनसे लेकर ताले में बंद कर दिए थे। शिवशक्ति धाम डासना के मुख्यद्वार पर पुलिस की भारी संख्या को देखकर महामंडलेश्वर ने अपनी गाड़ी में ना जाकर पैदल जाने का निर्णय लिया परन्तु आज पुलिस तय करके आई हुई थी और लगभग 25 मीटर तक पुलिस महामंडलेश्वर से धक्का मुक्की करती रही और फिर उन्हें जमीन पर पटक दिया।

अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से आक्रोशित महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि योगी अगर अपने बाप से पैदा है तो ऐसी कार्यवाही दारुल उलूम देवबन्द और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर करके दिखाए। हमारे खून और पसीने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने वाले आज केवल और केवल इस्लाम के जिहाद को ताकतवर करने का काम कर रहे हैं। इतना अहंकार केवल विनाश की ओर ले जाएगा पर इनका अहंकार सारे हिन्दुओ को भुगतना पड़ेगा।अगर योगी ने हमे मारने का तय कर ही लिया है तो शान से मरेंगे।हम सत्ता के लोभी कीड़े नहीं है जो तुम्हारे सामने घुटने टेक देंगे।
Previous Post Next Post