रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- आईएमए गाजियाबाद एवं कलकि ट्रस्ट के सहयोग से गरीब बच्चों के स्कूल जिसको लायंस क्लब में सपोर्ट किया है के लिए "स्वास्थ्य -जागरूकता प्रोग्राम" का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा पोषण, माता-पिता के समक्ष बच्चों को एचपीवी डीएनए स्क्रीनिंग जो की व्यस्क उम्र मे हो जानी चाहिए के बारे में अवगत कराया गया। उत्तम एवं संतुलित आहार, साफ सफाई कुशल व्यवहार एवं माता-पिता से कुशलता पूर्वक शरीर में हो रहे बदलाव के बारे में जिज्ञासा वस अनेकों प्रश्नों के उत्तर बच्चे किस तरह से ले, इसको डॉक्टर नीलू खनेजा डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा आत्मीयता से समझाया गया।