रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नेह नीड़ फाउंडेशन ग़ाज़ियाबाद द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन मंगलवार को राजनगर गाज़ियाबाद में किया गया। इस अवसर पर नेह नीड़ के संस्थापक कन्हैया लाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नेह नीड़ फाउंडेशन प्रवासी मजदूरों व अभावग्रस्त बस्तियों के बच्चों की शिक्षा, संस्वकार एवं सर्वांगीण उत्थान को समर्पित है। इसी संदर्भ में नेह नीड़ फाउंडेशन अपना वार्षिक कार्यक्रम सृजन 4 नवंबर शनिवार को सायं 6 बजे हिंदी भवन, लोहियानगर, ग़ाज़ियाबाद आयोजित कर रहा है। हम समाज की सहभागिता की अपेक्षा करते हैं। ग़ाज़ियाबाद की प्रबुद्ध जनता से आग्रह है कि अधिक से अधिक मात्रा में कार्यक्रम में उपस्थित हों । 
     
कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे |कार्यक्रम के संयोजक अजय शर्मा ने बताया कि सृजन 2023 में  आध्यात्मिक गुरु प्रोफेसर पवन सिन्हा का आशीर्वचन प्राप्त होगा व साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी एवं यशोदा हॉस्पिटल के चेयरमैन पी. एन. अरोड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सतेंद्र शिशोदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश एवं  जनरल वी.के.सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद ग़ाज़ियाबाद रहेंगे, एवं विशिष्ट अतिथि के नाते नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, सुनीता दयाल महापौर ग़ाज़ियाबाद, अनिल अग्रवाल राज्य सभा सांसद, दिनेश कुमार गोयल विधायक, विजय  गोयल प्रान्त संपर्क प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर और रामवीर सिंह चेयरमैन ई. एम.एस. आदि मुख्य अतिथि रहेंगे। इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संजय कुशवाहा, शिवकुमार और  विपिन त्यागी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post