सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
लखनऊ :- सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डन को गत वर्ष में की गई उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक समारोह में निदेशक नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में सिविल डिफेंस द्वारा ब्लैक आउट एवम मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। हवाई हमले के पश्चात रेस्क्यू की विभिन्न विधियों का शानदार प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने सिविल डिफेंस वार्डन के कार्यों की प्रशंसा की तथा इस अवसर पर निदेशक नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। गाजियाबाद के चीफ वार्डन ललित जायसवाल,पोस्ट वार्डन दीपक अग्रवाल तथा सेक्टर वार्डन पारुल अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।