रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सीबीएसई नॉर्थजोन में विभिन्न जगहों के जिसमें देहरादून बुलंदशहर मेरठ हरिद्वार रामपुर नोएडा सभी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभा किया जिसमें ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय ने विभिन्न खेलों में अपना दबदबा बनाए रखा। जिसमें योग अंडर14 बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें नव्य क्षमा आराध्या खुशी और वंशिका मौजूद रही। इसी के साथ इन्होंने सीबीएसई नेशनल में जाने के लिए अपना खाता खोला।
इसी के साथ सीबीएसई स्केटिंग नॉर्थ जॉन 1 में स्नेहा ने अपने नाम स्वर्ण पदक एवं रजत पदक पर दबदबा बनाया इसी के साथ अंडर 16 आयु वर्ग में दिव्यांशी एवं शिक्षा सिंह ने कांस्य पदक पर अपना खाता खोला सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता जो हरियाणा में आयोजित होगी उसमें ठाकुरद्वारा स्कूल की स्नेहा स्केटिंग में प्रतिभाग करेगी।
इसी के साथ स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा एवं स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया और नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।