रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के द्वारा भारत के भूत पूर्व गृह मंत्री लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुषपांजलि अर्पित करके उनको नमन किया व इसके उपरांत जिला अध्यक्ष अमित त्यागी सरना के न्रेत्तव में किसानो की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके जिलाधिकारी गाजियाबाद को राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे रखी गई-

1.गन्ना मूल्य ₹400 प्रति कुंतल किया जाए। 
2.आलू धान सहित सभी कृषि उत्पादों का लाभकारी मूल्य तय कर एमएसपी पर कानून बनाया जाए।3.प्रदेश में अनेक जिलों में धान की फसल खेत में पानी के आभाव में सुख गई है सरकार सर्वे करकर राहत प्रदान करें।
4.किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान की जाए। 5.आवारा पशुओं से किसानों की फसलो के नुकसान के साथ-साथ आम जनमानस को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है इसके लिए तत्काल ठोस उपाय किए जाएं।
6.समस्त राजवाहो की सफाई कराकर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाए।

इस अवसर पर अमित त्यागी सरना जिला अध्यक्ष,ऑ डी त्यागी प्रदेश सचिव,सत्येंद्र तोमर,लोकेश चौधरी,शुभेंदु कौशिक,जयदीप सिंह युवा जिला अध्यक्ष,देवेंद्र चौधरी पतला,विनोद गौतम नगर अध्यक्ष मोदीनगर,अरुण दहिया,वीर सिंह चौधरी,प्रदीप त्यागी,दीपक त्यागी,राजकुमार पवार,जगराज सिंह बालियान,सुकरामपाल राणा,विनोद कुमार,सुरेंद्र तेवतिया,नरेंद्र कुमार राजेंद्र नेताजी,कुलदीप डागर,फहीम चौधरी नगर अध्यक्ष फरीदनगर,राहुल चौधरी,जितेंद्र त्यागी,राजू त्यागी,अंकुर त्यागी,अमित मोरटा समेत काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post