रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- राजनगर सैक्टर 10 में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के मंचन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। इस दौरान संजीव गुप्ता ने मंच पर जाकर श्री व्यास का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा रामलीला समिति के पदाधिकारियों और समिति के संरक्षक, पूर्व विधायक जितेन्द्र यादव ने पटका पहनाकर और प्रतीक चिह्न भेंट करते हुए संजीव गुप्ता का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उन्होंने समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि राजनगर की रामलीला का मंचन हमेशा से ही बहुत सरलता से किया जाता है और व्यास जी के द्वारा सभी प्रसंगों को बहुत ही अच्छे तरीके से रामभक्तों को समझाया जाता है इस अवसर पर उनके साथ राजनगर के पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर प्रवीन चौधरी भी सम्मिलित रहे।