रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- राष्टवादी जनता दल प्रेसिडेंट श्रीकान्त त्यागी से Abes eng कॉलेज के प्रकरण पर गहन चर्चा हुई। ABES eng कॉलेज ग़ाज़ियाबाद के मामले में जिन प्रोफ़ेसर्स को सस्पेंड किया गया है अगर उनकी बहाली नहीं हुई तो समाज का बड़ा हिस्सा आंदोलन करेगा और ABES के डायरेक्टर उसको सम्भाल नहीं पायेंगे।
डॉक्टर बीपी त्यागी ने बताया की देश के हर कॉलेज में हर धर्म के छात्र होते है। कोई एक धर्म की जय लगवाकर उनके अधिकारों का हनन नहीं कर सकते। छात्रों में हिंदू,मुस्लिम,सिख,इशाई,जैन,बोध सभी धर्मों के छात्र हो सकते है। समाज के एक बड़े तबके जिसमे 3667 संस्था है व 6000 सदस्य है। उनमें श्रीकान्त त्यागी (प्रेसिडेंट राष्ट्रवादी जनता दल) व डॉ बृजपाल त्यागी की और से सलाह दी जाती है की प्रोफ़ेसर्स को सस्पेंड न किया जाये। क्योकि वह एक प्रोग्राम को संचालित कर रहे थे। उनकी यह धारणा नहीं थी की श्रीराम को अपमानित किया जाये। बल्कि स्टूडेंट की धारणा ग़लत लगती है।