◼️दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गुरुकुल द स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अकाउंटेंसी सीनियर सैकेंडरी क्लासेज विषय पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली एवं एनसीआर के सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों के 100 से अधिक अध्यापकों ने प्रतिभागिता दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में लकी चावला प्रधानाचार्य माउंट लिटेरा जी स्कूल फरुखाबाद व नरेश भारद्वाज वाणिज्य विभाग प्रमुख मयूर स्कूल नोएडा थे। कार्यक्रम में वाणिज्य विषय के शिक्षण को सरलए सहज, रुचिकर व प्रभावी बनाने संबंधी नवाचारों पर चर्चा की गई।
प्रथम दिन प्रतिभागियों ने वाणिज्य शिक्षण व पठन-पाठन के अंतर्गत आने वाली चुनौतियों को साझा किया गया। विषयाधारित परिचर्चा में शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के दूसरे दिन नवीन शिक्षा नीति को आधार बनाकर वाणिज्य विषय की बहुआयामी शिक्षण तकनीकों व संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वाणिज्यिक गतिविधियों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य गौरव बेदी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।