सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग्स रिपब्लिक ने केमिस्ट्री-रिसोर्स पर्सन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन करके की गई। रिसोर्स पर्सन गरिमा भूटानी पीजीटीए केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल पीतमपुरा दिल्ली और इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार की उप प्रधानाचार्या कल्पना सीजू का स्वागत किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने बताया कि कार्यशाला बच्चों में रसायन विज्ञान के प्रति जागरूकता बढाने व शिक्षकों के शिक्षण कौशल में सुधार करने के के उददेश्य से आयोजित की गई। कार्यशाला में रसायन विज्ञान के क्षेत्र में संसाधन व्यक्ति बनने में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए तथा उन्हें अपनी भूमिका में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मूल्यवान और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।