रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक अतुल गर्ग द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी की शुरूआत विधायक एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमे केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी है, उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग आए आएं और विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें। 

प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों आदि का प्रचार प्रसार प्रदर्शनी में लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के पोस्टर के माध्यम से किया गया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश की पहचान, किसानों के साथ खड़ी है सरकार, गौवंश की सुरक्षा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के द्वारा युवाओं के सपने साकार, स्वरोजगार से नई उड़ान, स्वनिधि से सम्मान, बेटिया है देश की शान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित व्यक्ति के जीवन के समग्र आयामों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन कराते हुए जानकारी प्रदान की गई।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदर्शनी लगवाई जा रही है। सभी जनपदवासियों से अनुरोध है कि वे इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आएं और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें एवं अन्य पात्र व्यक्तियों तक जानकारी पहुंचाकर उन्हें भी लाभान्वित करवायें। शिक्षा विभाग उक्त प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायें केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यों को जमीन स्तर पर सफल बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। ताकि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सब का प्रयास मुहिम शत प्रतिशत सफल हो सके।

जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा लगाई गयी तीन दिवसीय जनपदीय स्तरीय प्रदर्शनी में उपस्थित होकर शासन-प्रशासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करे।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती शुभांग शुक्ला, परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव व अन्य विभागों के अधिकारी सहित सूचना विभाग गाजियाबाद की टीम के साथ मीडिया बंधु और आमजनमानस उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post