रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सीवीएम लॉजिस्टिक कंपनी मेरठ रोड गाजियाबाद स्थित द्वारा एक दीपावली मंगल मिलन कार्यक्रम अपने समस्त स्टाफ के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कंपनी के चैयरमैन लोकेश गर्ग कंपनी के डायरेक्टर चिरायु गर्ग विकास गर्ग मयंक गर्ग आदि उपस्थित रहे।
अपने समस्त स्टाफ के परिवार वालों को सम्मानित किया। व उनके साथ हर्षोल्लास के साथ इस पावन पर्व को मनाने का संकल्प लिया। इसी के साथ कंपनी ने निर्णय लिया की जल्दी ही एक ओल्ड एज होम ट्रस्ट बनाकर खोला जाएगा जिसका समस्त खर्चा कंपनी वहन करेगी और देखरेख की जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के जिला महामंत्री मनोज गुप्ता व पंडित अशोक भारतीय पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।