रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है 'बैंड', जिसमें हम अनुशासन कर्तव्य परायणता ,संयम, धैर्य और टीम वर्क सीखते हैं। समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक उत्तर प्रदेश द्वारा सरस्वती कुंज, निराला नगर, लखनऊ में राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गाजियाबाद जनपद की श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बालिका वर्ग के पाइप बैंड ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया । प्रतियोगिता में प्रदेश के 75 जिलों की टीमों में से चयनित कुल 14 टीमों को प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ , जिसमें बालिका वर्ग में पाइप बैंड ग्रुप में श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद की छात्राओं ने अपना शानदार प्रस्तुतीकरण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अगले महीने दिसंबर में पंजाब में होने वाली जोनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया । इन छात्राओं ने प्रदेश में अपने विद्यालय के नाम के साथ-साथ गाजियाबाद जनपद का नाम भी रोशन किया। बालिकाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल ने सभी छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने भी बालिकाओं को अगले चरण के लिए बहुत शुभकामनाएं दीं।