सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में शनिवार को गुरू नानकदेव का प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में भव्य कीर्तन दरबार सजा जिसमें हजूरी रागी ने कीर्तन से सभी को निहाल कर दिया। कीर्तन के माध्यम से गुरू नानकदेव के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनकी महिमा का गुणगान किया गया। स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव ने समाज की बुराइयों को दूर करने और लोगों के बीच भाईचारे को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने गुरु परंपरा की शुरूआत की और सिख धर्म की स्थापना की। गुरु नानक देव ने एक ओंकार का संदेश दिया, जिसका अर्थ है कि ईश्वर एक है। 

गुरू नानकदेव ने ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करने, सत्य के पथ पर चलने, आप ने जो कुछ भी ​हासिल किया है, उसका मिल बांटकर आनंद लेने, अपनी कमाई का ए​क हिस्सा गरीबों को दान देने या सामाजिक उत्थान में लगाने का जो संदेश हमें दिया, उसे जीवन में उतारने से ही मानवता का कल्याण हो सकता है और विश्व में शांति की स्थापना हो सकती है। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post