सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की कला एकीकृत परियोजना के अन्तर्गत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से जहां सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं संतुलित एवं सफल जीवन जीने का संदेष भी दिया। स्कूल की निदेशक मुनीष अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने समारोह का दीप जलाकर उदघाटन किया। 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है, जो उन्हें जीवन में सफलता दिलाता है। बच्चों ने बढती प्रदूषण की समस्या को देखते हुए प्लास्टिक पर रोक लगाने व अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण कर  पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। क्रीडा परिदृश्य के तहत बच्चों ने देश में खेले जाने वाले खेलोंा को दर्शाया और संदेश दिया कि आज के समय में शिक्षा के साथ खेल से भी समृद्धि व प्रसिद्धि प्राप्त की जा सकती है। अभिभावकों ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की।
Previous Post Next Post