रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा विभागीय अधिकारियों को विशेष कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में ग्रैप के अंतर्गत दिए गए गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के लिए कहा गया है, नगर आयुक्त ने गाजियाबाद की हवा में सुधार लाने हेतु स्पेशल टीम भी बनाई है जिसमें ज़ोन प्रभारी सहित  स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग को विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रातः 5 बजे से स्प्रिंकलर मशीन द्वारा पानी का छिड़काव किया जाना, खुले में जलने वाले कूड़े, कोयला या भट्टी को पूर्णत प्रतिबंधित करना, पटाखे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना, निर्माण कार्यों को बंद करना, एंटी स्मोक गन का इस्तेमाल करना, सड़कों को धूल मुक्त करना व अन्य कार्य विशेष रूप से अभियान के रूप में कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैंl गाजियाबाद की हवा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम शत प्रतिशत बेहतर कार्य करेगा, जिसके लिए कार्य योजना बनाकर धरातल पर कार्य चल रहा हैl

वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु शहर के औद्योगिक क्षेत्र करें सहयोग -नगर आयुक्त

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु शहर वासियों को जागरुक करते हुए, निगम का सहयोग करने के लिए अपील की, औद्योगिक बंधुओ से  निगम की योजनाओं में सहयोग करने के लिए उनका आवाहन किया, अधिक से अधिक अपने क्षेत्र में पानी का छिड़काव कराने, तथा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु कार्य करने के लिए अपील की गई, गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर हित में कार्य कर रहा है वरिष्ठ निगम अधिकारी भी चल रहे कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं वायु गुणवत्ता सुधार हेतु जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है जो की सराहनीय है।
Previous Post Next Post