रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- आरआईसीटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन मे ग्रेजुएशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था मे 18 माह का कंप्यूटर कोर्स पूर्ण कर चुके 75 छात्र छात्राओ को डिप्लोमा दिया गया
आरआईसीटी संस्था राज शिक्षा एवं जन कल्याण समिती द्वारा संचालित है जो की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत है, एवं नीति आयोग एनजीओ दर्पण भारत सरकार एवं सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार मे पंजीकृत है साथ ही ISO 9001:2015 से मान्य है एवं देश के विभिन्न विश्वविधालयों से मान्यता प्राप्त है जिनके द्वारा पत्राचार एवं ऑनलाइन माध्यम से बी ऐ , बी कॉम, बी बी ए ,बी लिब, एम् ए , एम् कॉम , एम् बी ए , एम् लिब इत्यादि कोर्स करवाए जाते है।
इस अवसर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आद्योगिक एवं व्यापार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने छात्रों को भविष्य मे निरंतर आगे बढ़ने के गुर बताए की किस प्रकार भविष्य निर्माण किया जाता है कंप्यूटर शिक्षा के महत्व की जानकारी दी मुख्य अतिथि विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय आद्योगिक एवं व्यापार महासभा राष्ट्रीय सह संरक्षक बी के शर्मा 'हनुमान' ने छात्रों को भविष्य मे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सलाह दी एव आशीर्वाद दिया , विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर शर्मा , अखिल भारतीय आद्योगिक एवं व्यापार महासभा के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार अधिवक्ता विनीत गौड़ उपस्थित रहे।
राज शिक्षा एवं जन कल्याण समिती के अध्यक्ष सन्तोष कुमार कौशिक ने बताया की संस्था पिछले 23 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रही है एवं समय समय पर गरीब छात्र छात्राओ को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य भी करती रहती है।
आरआईसीटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन के निदेशक विजय कुमार कौशिक ने बताया की इस 18 माह के कोर्स के डिप्लोमा के द्वारा छात्रों को कंप्यूटर ओपेरटर , कंप्यूटर डिज़ाइनर , ग्राफिक्स डिज़ाइनर , वेब डिज़ाइनर , प्रोग्रामर , अकाउंटेंट इत्यादि क्षेत्र मे नौकरी लग जाएगी या छात्र स्वरोजगार भी कर सकते है जिसके लिए संस्था उन्हें सरकार द्वारा ऋण दिलवाने मे एवं नौकरी दिलवाने मे सहायता करेगी।
इस अवसर संस्था से सेण्टर कोऑर्डिनेटर नीलम, कोर्स कोऑर्डिनेटर ज्योति , अध्यापक गौरव ,सुमित , अध्यापिका अंशु, निर्मला ,अंजलि , सिमरन उपस्थित रहे।