रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- रेल सलाहकार समिति सदस्य एवं सांसद मीडिया सलाहकार राहुल गोयल को उत्तर प्रदेश के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) के सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। राहुल गोयल एक शिक्षाविद होने के साथ साथ भाजपा के विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके है। भाजपा आईटी एवं मीडिया सेल में प्रदेश स्तर तक की जिम्मेदारी संभाल चुके राहुल गोयल को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से लोगो में ख़ुशी की लहर है। राहुल गोयल शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े होने के साथ स्वयं एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है एवम आईआईएम कलकत्ता और आईआईएफटी दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर चुके है।
राहुल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। राहुल गोयल ने कहा कि "भारतीय खाद्य निगम की सलाहकार समिति का सदस्य बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है और मै यह सुनिश्चित करता हूँ कि मै अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध होकर निष्ठापूर्वक कार्य करूँगा"।