सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- श्री किकेट क्लब ने वारियर क्रिकेट क्लब को 29 रन से हराकर दीवान टी 20 सुपर लीग जीत ली। श्री क्रिकेट क्लब के से मिले 186 रन के टारगेट के जवाब में वारियर क्रिके क्लब 156 रन पर आउट हो गया। दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में टॉस श्री क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
टीम ने प्रशांत शर्मा केे 33, सौरव शर्मा के 28 तथा गौरव त्यागी व मगन के 20-20 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया। आमिर मलिक ने 3 व मोहनीश ने 2 विकेट लिए। 186 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वारियर क्रिकेट क्लब 18 ओवर में 156 रन पर आउट हो गया।
भोलू ने 39 व एम शुएब ने 20 रन बनाए। प्रशांत शर्मा व मोहित गोस्वामी को 3-3 तथा आशीष भारद्वाज को 2 विकेट मिले। शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित गोस्वामी को दिया गया।