रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एंपॉवरिंग वुमन ग्रुप की ओर से राजनगर सेक्टर 10 के रामलीला मैदान में 24 दिसंबर को किड्स कॉर्निवल का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट उदय शंकर, रोबोटिक्स कार्यशाला, फ्लुएंसी ब्रिज द्वारा थिएटर प्रदर्शन, ब्रेन ओ ब्रेन गेम्स प्रतियोगिता है।
कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क है, बच्चों के लिए झूले, कैरोल गायन, फैशन शो, चित्रकला की प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हैं। शो के मुख्य आयोजक स्मृद्धि भटनागर निदेशक एरिक मीडिया, अनुराधा त्यागी निदेशक आरटीएम और पूजा अरोड़ा हैं। शो के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल होंगे। कार्निवाल का उद्घाटन गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल करेंगी।