रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- संतोष मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर की cme रखी गई जिसमे क्षेत्र के 250 डॉक्टरों ने शिरकत कि व डॉक्टर अनिल के द्वारा आपातकालीन स्तिथि में किस तरह से मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है और उनके जीवन को बचाया जा सकता है। की समय पर सीपीआर कैसे दिया जाए यह सब जानकारी सभी डॉक्टर को दी गई।
इस मौके पर संतोष मेडिकल कालेज & हॉस्पिटल ने सभी डॉक्टर को उनकी चिकित्सा सेवा के लिए सम्मान पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया सभी डॉक्टर्स ने संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कि चिकित्सा सेवा की प्रशंशा की।
सीएसआर हेड श्वेता चौधरी ने बताया की संतोष हॉस्पिटल दिल्ली एनसीआर का आधुनिक तकनीक से इलाज बहुत ही कम दर पर उपलब्ध कराता है और 24 घंटे चिकित्सा सेवा में तत्पर रहता है। इसके साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टर्स का आभार प्रकट किया व भविष्य की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। इस कार्यक्रम पर सत्या बाना, सुमित, कुमार,गुरदीप, कपिल योगिंदर, रविंद्र,ने सहयोग दिया।