सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
उत्तराखंड :- देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप जिसमे 12 देशों ने हिस्सा लिया तथा जिसका उद्घाटन गवर्नर ऑफ़ उत्तराखंड गुरमीत सिंह ने ख़ुद अपने हाथो से करा। 15-17 दिसंबर चलने वाली इस प्रतियोगिता को नेशनल ताईक्वानडो कमिटी द्वारा आयोजित कराई गई। इस मौक़े पे गवर्नर उत्तराखंड, ख़ेल मंत्री रेखा आर्य, यूपी अडीजी नवीन अरोड़ा, कोरियन कल्चलर हेड मास्टर ली और एक्स सीएम अवम् गवर्नर भगत सिंह कोशियारी भी मौजूद रहे।
इस चैंपियनशिप को सफलता पूर्वक करवाने हेतु ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता अतुल राघव को इस कार्यक्रम का निर्णायक बनाया गया। इसी के साथ उनको उनके कार्य को देखते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें सम्मानित करा। बता दे कि अतुल राघव ख़ुद दुबई 2020 में हुई आयोजित वर्ल्ड ताईक्वानडो चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता है। साथ ही साथ वो अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री भी है और फ़िलहाल में वो ग़ाज़ियाबाद नगर निगम में ब्रांड एम्बेसडर के पद पर नियुक्त है।