रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- ज्वालापुर क्षेत्र में एक 18 साल के नवयुवक द्वारा नहर में कूद कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का शव गंग नहर पथरी पावर हाउस पर अगले दिन बरामद किया गया। नवयुवक कई दिन से मानसिक रूप से पीड़ित चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर आर्य नगर निवासी प्रदीप कुमार का 18 वर्षीय पुत्र तन्मय शनिवार रात्रि बाहर टहलने के लिए निकला। किंतु काफी देर उपरांत भी देर रात तक जब तन्मय वापस नहीं आया तब परिजनों द्वारा तन्मय को सब जगह तलाश किया गया पर वह कहीं भी नहीं मिला। निराश होकर परिजनों द्वारा देर रात्रि तन्मय की गुमशुदगी की रिपोर्ट ज्वालापुर कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर तन्मय की तलाश जारी की गई।।
पुलिस को सूचना मिली की पथरी पावर हाउस गंग नहर के समीप एक युवक शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान आर्य नगर निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र तन्मय की हुई। शव की पहचान उपरांत नवयुवक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार तन्मय कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और आत्महत्या की भी बात कर रहा था। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। छानबीन के दौरान नवयुवक तन्मय की मौत के कारण का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही नवयुवक के आत्महत्या के बारे में जानकारी मिल सकेगी।