रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- विजन इवेंट के द्वारा सुपर मॉम सीजन वन अजनारा इंटीग्रिटी क्लब हाउस में आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सुभाष गुप्ता सभापति रेडक्रॉस, सरदार गुरप्रीत सिंह ऑक्सीजन मेन मधु सागर शर्मा वक्ता, प्रवक्ता दैनिक दृष्टि सागर, सुमन पाल पार्षद वार्ड 50, काजल छबर आरती फाउंडेशन आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
विजन इवेंट की फाउंडर एवं डायरेक्टर श्रीमती दर्शन अग्रवाल ने बताया की सुपर मॉम का मतलब ऐसी मॉम जो दुनिया को जीतने की ताकत रखती है और हर परिस्थिति का सामना खुशीपूर्वक करती है वही सुपर मॉम है। इस कार्यक्रम बेंजीन महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने भी भी बहुत कुछ सीखा और विशेष स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक रहा और एक महिला जो पैर से अपाहिज थी लेकिन उसका मनोबल उतना ही अधिक बलवान था। जिसके कारण उसने पहला स्थान प्राप्त किया और यह कर दिखाया कि अगर महिला अपने दिमाग से जो भी काम करने की ठानती है तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।