सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

यूपी/अमरोहा :- ग्राम-खण्डसाल निवासी सहस्र सेना बल के जवान शहीद कुलदीप त्यागी पुत्र सहदेव त्यागी के आवास पहुँच कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करते व शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकान्त त्यागी व साथ में डॉ बीपी त्यागी ,अभिषेक त्यागी , दीपांकर त्यागी व पार्टी के सम्मानित पदाधिकारीगण। शहीद कुलदीप अपने पीछे पत्नी,माँ,पिता व बड़े भाई को छोड़कर गये है। 
                      शहीद कुलदीप त्यागी


दिनकर की कविता याद आ गई फ़ुल बरसाने को लेकर !

पुष्प की अभिलाषा ! शहीदों के लिए 
चाह नहीं सम्राटो के शव पर , है हरी ,डाला जाऊ !
मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फ़ेक !
मात्र भूमि पर शीश चढ़ाने ,जिस पथ जाये वीर अनेक !
जय हिन्द
Previous Post Next Post