सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- प्रो लीग अंडर 12 में श्री माधव क्रिकेट अकैडमी व डीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच सोशल स्पोर्टस क्रिकेट ग्राउंड परं खेले गए लीग मैच में श्री माधव क्रिकेट अकैडमी 6 विकेट से विजयी रही। 206 रन के टारगेट को टीम ने 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टॉस श्री माधव क्रिकेट अकैडमी ने जीता व डीएस क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। डीएस क्रिकेट अकैडमी अवि शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे 32.4 ओवर में 205 रन पर आउट हो गई। सबसे अधिक 67 रन का योगदान अतिरिक्त रनों का रहा।
कप्तान श्रुति पांडे ने नाबाद 53 रन व यजुर तेवतिया ने 35 रन बनाए। अवि शर्मा ने 8 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट लिए। 2 विकेट लक्ष्य अग्रवाल को मिले। जवाब में श्री माधव क्रिकेट अकैडमी ने टारगेट का पीछा करते हुए 38.4 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत प्राप्त की। मौलिक भटनागर की 98 रन की पारी खेली। अवि शर्मा ने 34 व नमन शर्मा नेे 30 रन का योगदान दिया। अरनव तिवारी 20 व रजत मलिक 19 रन बनाकर नाबाद रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला खेल के लिए अवि शर्मा को दिया गया।