रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की ओर से टाॅक शो का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसका उद्देश्य युवाओं की समस्याओं का निदान करना था।
छात्राओं ने सामूहिक रूप से अपनी समस्याओं को साझा किया तथा सलाहकारों द्वारा निदान किया गया।
कार्यक्रम में मोबाइल के दुरुपयोग को दिखाती एक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें छात्राओं ने दिखाया कि फोन हमारे लिए कितना हानिकारक है,छात्राओं द्वारा क्रिसमस नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने सभी को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएँ दी , तथा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने कार्यक्रम को मनोरंजक तथा ज्ञानवर्धक बताया।
सभी छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।