सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का षष्टम वार्षिकोत्सव व 90 वें मासिक संकीर्तन का आयोजन रविवार 24 दिसंबर को किया जाएगा। वार्षिकोत्सव व संकीर्तन का आयोजन मालीवाडा स्थित वोल्गा पैलेस में होगा। आयोजन को लेकर शनिवार को हुई बैठक में आयोजक दिनेश कुमार गोयल ने बताया कि आयोजन सुबह 9 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा।
संकीर्तन में गुरू श्रीचंद महाराज व गुरू सुरेश चंद गुप्ता पहाडगंज वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। बाबा का पाठ प्रसिद्ध श्याम पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया द्वारा किया जाएगा। बाबा का भव्य श्रृंगार कोलकाता के कारीगर करेंगे। बर्बरीक जन्म, शीश का दान व बर्बरीक से बाबा श्याम बनने की महिमा का मंचन नाटक द्वारा किया जाएगा। बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग व श्याम रसोई आकर्षण का केंद्र रहेगी। अंबरीश कुमार बंसल, विभोर गोयल, संजीव गुप्ता, प्रदीप कुमार गर्ग, ब्रजेश गर्ग, हरिमोहन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।