◼️एक नये अध्याय की शुरुआत 



रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने जम्मू कश्मीर पर सुप्रीम निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि संसद द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने व समाप्त करने के मोदी सरकार के फ़ैसले पर अब सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने से यह साबित हो गया है कि कांग्रेसी नेताओं व सरकारों ने तुष्टिकरण के लिए ही इस क्षेत्र के कुछ वर्ग के लोगों वरीयता देते हुए व अन्य वर्ग को गुमराह करते हुए विकास की धारा से वंचित किया था। 

श्री सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से जम्मू कश्मीर में जोकि भारत का अभिन्न हिस्सा है, विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। सभी देशवासियों के लिए यह निर्णय गौरवान्वित करने वाला है। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व संसद द्वारा पूर्ण बहुमत से एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करते हुए जनहित में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के सरकार के निर्णय का पुनः आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया है।
Previous Post Next Post